DSSSB Recruitment 2023 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 16546 पदों पर निकाली भर्ती

DSSSB Recruitment 2023-

अगर आप भी शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं और केंद्र में शिक्षक बनने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं  दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB Recruitment 2023) ने पीजीटी , टीजीटी और लायब्रेरियन सहित कुल 16546 रिक्त पदों की एक लिस्ट जारी की हैं.
जो भी बेरोजगार युवा सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं , उनके लिए यह एक स्वर्णिम अवसर हैं | क्योंकि इस बार डीएसएसएसबी ने 16546 रिक्त पदों की एक सूची जारी की हैं | इन सभी रिक्त पदों पर भर्ती से संबंधित भी एक ताज़ा अपडेट निकल कर आ रही हैं की बोर्ड जल्द ही इन पदों से संबंधित विज्ञप्ति को जारी करेगा

DSSSB Recruitment 2023 Kab Jari Hogi

कुछ पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हो चुकी हैं जबकि कुछ के लिए जल्द ही जारी होगी | यहां DSSSB Recruitment 2023 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता , आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि , आवेदन की अंतिम तिथि , आयु सीमा , चयन प्रक्रिया , आवेदन करने का तरीका आदि संपूर्ण जानकारी दी गई है | आवेदक आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर देख लेवें

DSSSB Recruitment 2023 Vacancy Details

यह भर्ती शिक्षा विभाग में कुल 16546 रिक्त पदों पर होगी | पदवार विस्तृत विवरण इस प्रकार हैं –

Assistant Teacher Primary – 4061 (Sanctioned Post) 1079 ( Vacant Post)
Assistant Teacher Nursery – 925 (Sanctioned Post) 153 ( Vacant Post)
TGT GEN / TGT Special – 1757 (Sanctioned Post) 951 ( Vacant Post)
Computer Teacher – 2036 (Sanctioned Post) 376 ( Vacant Post)
Physics Education Teacher 2239 (Sanctioned Post) 463 ( Vacant Post)
Music Teacher – 339 (Sanctioned Post) 182 ( Vacant Post)
Post Graduate Teacher – 4857 (Sanctioned Post) 638 ( Vacant Post)
Drawing Teacher – 1315 (Sanctioned Post) 572 ( Vacant Post)
TGT Domestic Science – 790 (Sanctioned Post) 368 ( Vacant Post)
Librarian – 1009 (Sanctioned Post) 312 ( Vacant Post)

DSSSB Recruitment 2023 Application Fees

यह भर्ती विभिन्न रिक्त पदों के लिए हो रही हैं | आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होते ही आपको आवेदन शुल्क से संबंधित जानकारी दे दी जाएगी |

How To Apply For DSSSB Recruitment 2023

आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहने वाली है | यदि आप इन रिक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं |
  • वेबसाईट पर जाकर आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर ध्यानपूर्वक पढ़ लेवें |
  • अब इस भर्ती से संबन्धित Apply Online लिंक को सर्च करें और उस पर क्लिक करें |
  • अब आवेदन पत्र को सही से और ध्यानपूर्वक भरें |
  • आवश्यक दस्तावेज़ भी अपलोड कर देवें |
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर देवें |
  • आपने सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया हैं , भविष्य के उपयोग के लिए भरे हुए आवेदन पत्र की प्रिंट आउट जरुर ले लेवें |

Read Also-

SSC CGL 2022 एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर टू आंसर की जारी

1 thought on “DSSSB Recruitment 2023 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 16546 पदों पर निकाली भर्ती”

Leave a Comment