जस्थान भू नक्शा डाउनलोड करने की सुविधा अब ऑनलाइन उपलब्ध है.

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में राजस्थान भू नक्शा की ऑफिशियल वेब पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha को ओपन करें 

राजस्थान भू नक्शा वेब पोर्टल ओपन होने के बाद सबसे पहले इसमें अपना जिला सेलेक्ट करें. इसके बाद तहसील, RI, हल्का और गांव का नाम सेलेक्ट करें. 

जिला, तहसील एवं गांव सिलेक्ट करने के बाद ऊपर सर्च बॉक्स में अपनी जमीन का खसरा नंबर भरें. यह नंबर आपको आप की जमीन की रजिस्ट्री या पट्टा यानी जमीन के कागजात में मिल जाएगा 

आप जमीन का खसरा नंबर सर्च करेंगे, तो लेफ्ट साइड में प्लाट इनफार्मेशन दिखाई देगी. इसमें जमीन मालिक का नाम और जमीन का शेष विवरण दिखाई देगा.  

प्लाट इनफार्मेशन चेक करने के बाद इसी में आपको नीचे Nakal का ऑप्शन मिलेगा. इस जमीन का भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपको इस नकल के ऑप्शन पर क्लिक करना है.