PTET Exam 2023 Important Questions For PTET Exam 2023

PTET Exam 2023 Rajasthan History Questions राजस्थान की झीलें एवं बाँध

Rajasthan PTET Exam 2023 राजस्थान पीटीईटी 2 ईयर पाठ्यक्रम और 4 ईयर बीए बीएड या बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।  Rajasthan PTET Exam 2023 के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 21 मई 2023 को किया जाएगा। राजस्थान PTET 2023 के लिए पाठ्यक्रम और सम्पूर्ण जानकरी देख सकते हैं.

Rajasthan PTET Exam 2023 Exam Pattern

  • Type of Questions : MCQ
  • Duration : 3 hours
  • No. of questions : 200
  • Total marks : 600
  • No Negative Marking.
Subjects Question Marks
Mental Ability 50 150
Teaching Attitude and Aptitude Test 50 150
General Awareness 50 150
Language Proficiency (English or Hindi) 50 150
Total 200 Question 600 Marks

PTET Exam 2023 Rajasthan History Questions राजस्थान की झीलें एवं बाँध

1.बाँकली बाँध (जालौर जिले में) किस नदी पर बनाया गया है ?

(1) खारी

(2) जवाई

(3) बाण्डी

(4) सूकड़ी (4)

व्याख्या-यह बाँध ग्राम बाँकली (जालौर) के पास बनाया गया है।

Homerajasthan gkराजस्थान की झीलें एवं बाँध Question Answer

राजस्थान की झीलें एवं बाँध Question Answer

Raj GkJanuary 25, 2022

राजस्थान की झीलें एवं बाँध

1.बाँकली बाँध (जालौर जिले में) किस नदी पर बनाया गया है ?

(1) खारी

(2) जवाई

(3) बाण्डी

(4) सूकड़ी (4)

व्याख्या-यह बाँध ग्राम बाँकली (जालौर) के पास बनाया गया है।

2.उदयपुर राजपरिवार के राजमहल (सिटी पैलेस) किस झील के किनारे स्थित हैं?

(1) ढेबर झील

(2) फतेहसागर झील

(3) उदयसागर झील

(4) पिछोला झील (4)

  1. 3.किशोर सागर तालाब किस शहर में स्थित है?

(1) कोटा

(2) उदयपुर

(3) डीग

(4) भीलवाड़ा (1)

4.निम्न में चित्तौड़ जिले में स्थित बाँध है

(1) गैब सागर

(2) भीम सागर

(3) बिलास

(4) गुढ़ा बाँध (2)

  1. निम्न में से कौनसी लवणीय (खारे पानी की) झील नहीं है?

(1) डीडवाना

(2) कोलायत

(3) पचपद्रा

(4) कावोद (2)

6.राजस्थान की लवणीय जल वाली झील है

(1) अना सागर

(2) पिछोला

(3) सांभर

(4) फतहसागर(3)

PTET Exam 2023 Rajasthan History Questions राजस्थान की झीलें एवं बाँध

  1. गढ़सीसर सरोवर कहाँ स्थित है?

(1) माउण्ट आबू

(2) उदयपुर

(3) जैसलमेर

(4) बीकानेर (3)

व्याख्या-जैसलमेर के गढ़सीसर तालाब का निर्माता राख गढ़सी सिंह था। इस तालाब के निर्माण में टीलो नामक महिला का विशेष योगदान है।

8.मुहाने से उद्गम की ओर चम्बल नदी पर स्थित बॉंधों का सही क्रम है-

(1) गाँधी सागर- राणा प्रताप सागर – जवाहर सागर

(2) जवाहर सागर- राणा प्रताप सागर- गाँधी सागर Answer

(3) गाँधी सागर- जवाहर सागर- राणा प्रताप सागर

(4) राणा प्रताप सागर-गाँधी सागर- जवाहर सागर

  1. अजमेर की आनासागर झील में किस नदी का पानी आता है?

(1) बांडी Answer

(2) बेड़च

(3) साबी

(4) काँकनी

10.राजस्थान की किस प्रसिद्ध झील पर नटनी का चबूतरा’ निर्मित है?

(1) जयसमंद

(2) पिछोलाAnswer

(3) नक्की झील

(4) सांभर

11.राजस्थान में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है

(1) जयसमंद झील (उदयपुर)Answer

(2) राजसमंद झील (राजसमंद)

(3) पिछोला झील (उदयपुर)

(4) आनासागर झील (अजमेर)

12.राजस्थान की प्राचीन प्राकृतिक झील है

(1) फतहसागर झील

(2) पुष्कर झीलAnswer

(3) कायलाना झील

(4) पिछोला झील

13.निम्न में से असंगत युग्म कौनसा है?

(1) कावोद झील – जैसलमेर

(2) सिलिसेढ़-अलवर

(3) अनूप सागर- जोधपुरAnswer

(4) गैब सागर-डूंगरपुर

व्याख्या– अनूपसागर झील बीकानेर में स्थित है।

14.पुष्कर झील पर हर वर्ष मेला कब भरता है?

(1) कार्तिक अमावस्या

(2) कार्तिम पूर्णिमाAnswer

(3) माघ पूर्णिमा

(4) आश्विन पूर्णिमा

15.निम्न में से कौनसा बाँध/तालाब अजमेर जिले में स्थित है?

(1) गूँदोलाव तालाब

(2) बूढ़ा पुष्कर सभी

(3) नारायण सागर

(4) उक्त सभी(4)Answer

16.छतरविलास तालाब कहाँ स्थित है?

(1) कोटाAnswer

(2) बूँदी

(3) झालावाड़

(4)बांरा

17.सावन-भादों बाँध निम्न में से किस जिले में है?

(1) झालावाड़

(2) भरतपुर

(3) उदयपुर

(4) कोटाAnswer

व्याख्या– यह कोटा जिले के सांगोद कस्बे में है।

  1. 18.बाँध व सम्बन्धित जिले का कौनसा युग्म असंगत है?

(1) पार्वती बाँध – धौलपुर

(2) कानोता बाँध दौसाAnswer

(3) उम्मेदसागर – जोधपुर

(4) पाँचना – करौली

व्याख्या– कानोता बाँध जयपुर जिले में ढूँढ नदी पर बनाया गया है।

  1. झीलों व स्थान का कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(1) बालसमंद जोधपुर

(2) तालछापर – चुरू

(3) छापरवाड़ा- पालीAnswer

(4) नंदसमंद – राजसमंद

व्याख्या– छापरवाड़ा बाँध जयपुर जिले में है।

20.निम्न में से कौनसी खारे पानी की झील नहीं है?

(1) साँभर (जयपुर)

(2) लूणकरणसर (बीकानेर)

(3) कायलाना (जोधपुर)Answer

(4) पचपदरा (बाड़मेर)

21.बुझ झील कहाँ स्थित है ?

(1) धौलपुर

(2) जालौर

(3) जैसलमेरAnswer

(4) उदयपुर

Rajasthan PTET Exam 2023 Teaching Attitude and Aptitude Most Important Questions

Join Our Telegram Click Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top