Rajasthan PTET Exam 2023 Mental Ability/Reasoning Top 15 MCQ

Rajasthan PTET Exam 2023 Teaching Aptitude (शिक्षण अभिरुचि) Top 15 MCQ

Rajasthan PTET Exam 2023 राजस्थान पीटीईटी 2 ईयर पाठ्यक्रम और 4 ईयर बीए बीएड या बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।  Rajasthan PTET Exam 2023 के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 21 मई 2023 को किया जाएगा। राजस्थान PTET 2023 के लिए पाठ्यक्रम और सम्पूर्ण जानकरी देख सकते हैं.

दोस्तों अगर आप भी राजस्थान पीटीईटी एग्जाम 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है आप राजस्थान पीटीईटी 2023 के लिए हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रश्नों से बेहतरीन तैयारी कर सकते हैं हम आपके लिए इस पोस्ट में मेंटल एबिलिटी रीजनिंग के टॉप क्वेश्चन लेकर आए हैं जिनके प्रैक्टिस करने से आप अपनी परीक्षा में रीजनिंग की तैयारी बेहतरीन तरीके से कर पाएंगे

Rajasthan PTET Exam 2023 Teaching Aptitude (शिक्षण अभिरुचि) Top 15 MCQ

एक अध्यापक को (सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग करना चाहिए –

(1) शिक्षण को रुचिकर बनाने हेतु

(2) दृश्य अनुभव प्रदान करने हेतु

(3) शिक्षण को प्रभावी बनाने हेतु

(4) अध्यापक का कार्यभार कम करने हेतु

Answer-3

2. यदि एक छात्र आपकी कक्षा का अनुशासन भंग कर रहा है तो आप अध्यापक होने के नाते क्या करेंगे

(1) दूसरों से इसकी चर्चा करेंगें ।

(2) इसके लिए उसे दण्ड देंगे।

(3) इसके माता-पिता को बुलाने के लिए उसकी डायरी में नोट लिखेंगे।

(4) इसके पीछे के कारण को जानने का प्रयास करेंगे।

Answer-4 

प्राथमिक स्तर पर शिक्षण की सर्वोत्तम विधि कौनसी है-

(1) व्याख्यान विधि

(2) खेल विधि

(3) परियोजना विधि

(4) प्रदर्शन विधि

Answer-2

Teaching Aptitude (शिक्षण अभिरुचि) Top 15 MCQ

एक प्रभावी अध्यापक बनने के लिए एक व्यक्ति में निम्नलिखित में से कौनसी विशेषताएं होनी चाहिए
(1) शैक्षिक योग्यता और दृढ़ अनुशासन
(2) शिक्षण अभिक्षमता और सम्प्रेषण कौशल
(3) मानवीय मूल्य और संतुलित व्यक्तित्व
(4) समर्पण और अच्छा व्यक्ति

Answer-2

बालकों में नेतृत्व के गुण के विकास से उत्पन होता है-
(a) आत्मविश्वास

(b) आत्म नियन्त्रण

(c) संकोच

(d) ईर्ष्या

Answer-1

यह मनोवैज्ञानिक तथ्य है कि व्यक्तियों में उनकी रुचि एवं क्षमताओं सम्बन्धी विभिन्नताएँ होती हैं-
(a) कभी-कभी
(b) शायद
(c) सदैव
(d) प्राय:

Answer-3

यदि छात्रावास में कुछ छात्रों द्वारा कर्मचारियों के साथ मारपीट की जाती है, तो छात्रावास अधीक्षक को क्या करना चाहिए?
(a) संबंधित छात्रों को निष्कासित कर देना चाहिए।
(b) उन्हें दण्ड देना चाहिए।
(c) संबंधित छात्रों एवं कर्मचारियों से पूछताछ करके यथोचित समाधान ढूँढ़ना चाहिए।
(d) संबंधित छात्रों को समझा देना चाहिए।

Answer-3

कुछ सदस्य एक नेता के रूप में आपकी आलोचना कर रहे हैं। इस दिशा में आप क्या करेंगे?
(a) उनसे बदला लूँगा
(b) चुप रहूँगा
(c) उन्हें समझाऊँगा
(d) सभी के समक्ष अपना पक्ष रखूँगा

Answer-4

बाल दिवस पर अपने विद्यालय में प्राचार्य के रूप में क्या आयोजन करेंगे?
(a) बालकों को जलपान करवाएंगे।
(b) अध्यापकों के साथ मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम बालकों के लिए प्रस्तुत करेंगे।
(c) उदासीन रहेंगे
(d) बालकों को अपने हाथ से निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाने को कहेंगे।

Answer-4

सूक्ष्म शिक्षण में सी.सी.टी.वी. का प्रयोग उपयोगी है-
(a) मॉडल पाठ के लिए

(b) निष्पक्ष रूप से पृष्ठ पोषण के लिए

(c) अपनी फिल्म को टी.वी. में देखने के लिए

(d) सुधार के लिए

Answer-1 

Rajasthan PTET Exam 2023 Teaching Aptitude के बारे में हमें कमेंट करके जरुर बताये की आपको यह प्रश्न कैसे लगे 

Rajasthan PTET Exam 2023 Teaching Attitude and Aptitude Most Important Questions

Join Our Telegram Click Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top