RTE के तहत फ्री एडमिशन फिर से शुरू 29 मार्च से 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन

Rajasthan RTE Admission News- Right To Education Rajasthan

अगर आपने भी अपने बच्चो को राजस्थान की बड़ी प्राइवेट स्कूल में निशुल्क पढाना चाहते हिं तो यह खबर आपके लिए है  राईट  टू एजुकेशन (RTE) कानून के तहत प्राइवेट स्कूल्स में एडमिशन की प्रक्रियां शिक्षा विभाग ने फिर से शुरू कर दी है। इसके लिए 29 मार्च से 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। बची हुई सीटो पर या प्रक्रिया फिर से शुरू होगी.

जिन बच्चों को पूर्व में RTE के तहत एडमिशन मिल चुका है, वे फिर से आवेदन नहीं कर सकेंगे। जिन्होंने एडमिशन के लिए आवेदन किया, लेकिन प्रवेश नहीं मिल पाया है। वो आवेदन कर सकते हैं। Rajasthan RTE school Admission last Date, Rajasthan RTE Scheme online apply, Rajasthan RTE Scheme Form last date,

Rajasthan RTE Education Scheme Overview- 

Scheme Name Rajashan RTE Education Scheme 2023
Department Name Rajasthan Govt Education Dept
Year 2023-24
Starting Date 29 March 2023
Ending Date 10 April 2023
Apply Online Cilck Here

Rajasthan RTE new Admission Date- 

प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल के अनुसार राजस्थान RTE के तहत निशुल्क शिक्षा के लिए 29 मार्च से 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करेंगे। इसके बाद ऑनलाइन लॉटरी 12 अप्रैल को एनआईसी की ओर से जारी की जाएगी। 12 से 20 अप्रैल तक अभिभावक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे।  इसके बाद बारह से पांच मई तक अभिभावक अपने रिकार्ड को सुधार सकेगा। अगर कोई गलत डॉक्यूमेंट दिया है तो उसे ठीक कर सकते हैं। नहीं दिया है तो उसे जोड़ सकेंगे। 19 अप्रैल से 20 मई को सीबीओ जांच करेंगे। 23 मई को ऑटो वेरिफाइड किया जाएगा। 24 मई को एनआईसी की ओर से आरटीई सीट्स का चयन किया जाएगा। दरअसल, ये चयन सशुल्क सीट्स के आधार पर होगा।

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 29 मार्च 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2023
ऑनलाइन लोटरी 12 अप्रैल 2023
रिपोर्टिंग 12 से 20 अप्रैल
रिकॉर्ड में सुधार 5 मई
ऑटो वेरीफाई 23 मई

Rajasthan RTE Admission 2023 प्री- प्राइमेरी के लिए भी कर सकेंगे आवेदन  

    पहली बार निजी स्कूल में प्री प्राइमरी 3 प्लस से लेकर पहली कक्षा तक एक साथ प्रवेश हो सकेंगे। अभिभावकों को 5 निजी स्कूलों में एडमिशन की वरीयता भी बतानी होगी। इसके अलावा भी अन्य कई बड़े बदलाव किए गए हैं।    शिक्षा विभाग की प्रस्तावित गाइडलाइन के अनुसार इस बार एक साथ चार कक्षाओं में प्रवेश होंगे। इनमें पीपी 3 प्लस, पीपी 4 प्लस, पीपी 5 प्लस और कक्षा प्रथम में प्रवेश होंगे। इससे पहले केवल एंट्री लेवल की कक्षा में प्रवेश होते थे। पिछले दो साल से स्कूल की केवल पहली कक्षा में ही प्रवेश हो रहे थे।

Rajasthan RTE Admission 2023 स्कूल में 25 प्रतिशत सीट्स

प्रत्येक निजी स्कूल में तीन स्टूडेंट्स के बाद चौथे स्टूडेंट्स का एडमिशन RTE के तहत होगा। इसके लिए सभी स्कूल को सबसे पहले 28 मार्च तक अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी होगा। इसी आधार पर आगे की क्लासेज में एडमिशन दिया जाएगा।

Rajasthan RTE Admission 2023 लॉटरी में दिव्यांग व अनाथ को प्राथमिकता मिलेगी

    प्रवेश के लिए निकाली जाने वाली लॉटरी में दिव्यांग और अनाथ बच्चों को प्राथमिकता मिलेगी। यानी इन बच्चों का सबसे पहले प्रवेश होगा। इसके बाद अन्य विद्यार्थियों को प्राथमिकता में रखा जाएगा। इससे पहले इन्हें प्राथमिकता नहीं दी जाती थी।

PAN-आधार को लिंक करने की डेडलाइन बढ़ाकर 30 जून

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top